सीएम फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम ने विधायक पद की ली शपथ! उद्धव गुट ने शपथ लेने से किया इनकार
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-12-07 08:12 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिन का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है। नवनिर्वाचित विधायकों ने आज शनिवार को शपथ ले लिया हैं। मगर शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने फैसला किया है कि हमारे जीते हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में लोकतंत्र की हत्या हुई है। अगर यब जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया। हमें ईवीएम पर संदेह है।
वहीं, आज सीएम फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम ने विधायक पद की शपथ ली है। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव जल्द ही होने की उम्मीद है, क्योंकि विधानसभा 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में होने वाले शीतकालीन सत्र की तैयारी कर रही है।