नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे CM भगवंत मान

Update: 2024-07-25 05:29 GMT

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक होने वाली है। इस बैठक का चार राज्य शामिल होने से इंकार कर दिया है। वहीं अब पंजाब ने भी इस बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। यह जानकारी आम आदमी पार्टी पंजाब की ओर से आज गुरुवार को दी गई है।

आप पंजाब की ओर से कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के लिए केंद्रीय बजट 2024 आवंटन को लेकर 27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे।

बता दें कि कांग्रेस की सत्ता वाले तीन राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश ने नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से पहले ही मना कर चुके हैं। इसके अलावा डीएमके शासित तमिलनाडु भी इस बैठक में शामिल होने से मना कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News