मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को दी हरी झंडी! अब बिहार में बॉलीवुड फिल्मों की भी होगी शूटिंग

Update: 2024-07-19 13:38 GMT

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल ने फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को हरी झंडी दे दी है। इस प्रोत्साहन नीति के चलते अब बिहार में फिल्में आसानी से बन सकेगी। अब तक भोजपुरी फिल्में यहां कभी-कभी ही बन पा रही थीं। अब बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो सकेगी। इसकी मांग करीब 25 साल से हो रही थी।

फिल्म प्रोत्साहन नीति से बिहार में रोजगार की संभावना बढ़ जाएगी। फिल्मी दुनिया के लोग शूटिंग करने जहां भी जाएंगे, वहां रोजगार मिलेगा। अब भोजपुरी के साथ ही बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक भी बिहार से जुड़ जाएंगे। इतना ही नहीं फिल्मकार बिहार का रुख करेंगे तो बिहार की छवि भी बदलेगी। दर्शकों को पता चलेगा कि असल बिहार वह नहीं, जो फिल्मों में दिखा रहे हैं।

फिल्म प्रोत्साहन नीति से क्या-क्या मिलेगा लाभ

फिल्म फैसिलिटेशन सेल का गठन

स्थानीय कलाकारों तक पहुंच आसान

दो से चार करोड़ रुपये तक अनुदान

धारावाहिक, सीरीज़ के लिए भी अनुदान

फिल्मों की शूटिंग के खर्च में सब्सिडी

देश में सर्वाधिक अनुदान की व्यवस्था

सिंगल विंडो सिस्टम से शूटिंग अनुमति

फिल्मी कलाकारों की सुरक्षा व्यवस्था

बिहार के विषयों पर काम में सहजता

फिल्म और डॉक्युमेंट्री फिल्म के लिए अनुदान

Tags:    

Similar News