बोरवेल में फंसी चेतना: 40 घंटे से जारी है रेस्क्यू, अब तक नहीं मिली सफलता
By : Nandani Shukla
Update: 2024-12-25 08:17 GMT
कोटपूतली। कोटपूतली की बढ़ियाली ढाणी में बोरवेल में फंसी बच्ची चेतना को निकालने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। चेतना बोरवेल में फंसे हुए लगभग 40 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। इस स्थिति में प्रशासन ने एक नए प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर जुटी हुई हैं। जेसीबी की मदद से बोरवेल से 15 फीट की दूरी पर मिट्टी खोदने का काम भी शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को चेतना को बचाने के लिए 'जे' हुक का इस्तेमाल किया गया। जिससे कुछ सफलता मिली थी और बच्ची को थोड़ी ऊंचाई तक खींचा भी गया था। हालांकि, कैमरे खराब होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आई।