बारिश के कारण रुकी चारधाम यात्रा एक बार फिर पकड़ी रफ्तार! सोनप्रयाग से पैदल यात्रा शुरू
- 17 दिनों में दो लाख 70 हजार तीर्थयात्रियों ने कराया पंजीकरण
रुद्रप्रयाग। बारिश बंद होते ही केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग से पैदल यात्रा शुरू हो गई है। यात्रियों को एनडीआरफ के जवानों की मौजूदगी में सुबह दस बजे से सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए भेजा गया। इस दौरान यात्रियों ने जय बाबा केदार के जयघोष लगाए। बीती रात रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक रातभर हल्की बारिश होती रही।
चारधाम यात्रा के लिए एक से 17 सितंबर तक दो लाख 70 हजार तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। एक दिन में औसतन 20 हजार यात्री बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण करा रहे हैं। ऑनलाइन के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा है। बारिश के कारण थमी चारधाम यात्रा एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है। सितंबर, अक्तूबर और नवंबर महीने में चारधामों की यात्रा करने के लिए पंजीकरण की संख्या बढ़ गई है।
चारधाम यात्रा शुरू होने से अब तक 59.30 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें से 33.50 लाख से ज्यादा यात्री चारधामों के दर्शन कर चुके हैं।