केंद्र सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश को दिया तोहफा, दो बड़े रेल प्रोजेक्ट मिली मंजूरी
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-10-24 11:08 GMT
नई दिल्ली। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज गुरुवार को कैबिनेट ने दो बड़े रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर बिहार के लिए रेलवे बुनियादी ढांचा और पूर्वोत्तर राज्यों को रणनीतिक संपर्क प्रदान करने के लिए नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण की एक बड़ी परियोजना को मंजूरी दी है।
4553 करोड़ रुपये की लागत से 256 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण से उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार को फायदा होगा। वहीं इसके अलावा अमरावती (आंध्र प्रदेश) के लिए रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए कृष्णा नदी पर 3.2 किलोमीटर लंबा नया रेलवे पुल बनाया जाएगा। जो अमरावती को हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और नागपुर से जोड़ेगा।