सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

Update: 2024-05-13 06:34 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा के नतीजे आज सोमवार को घोषित हो गए हैं। इस साल बोर्ड परीक्षा में 87.98% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं पिछले साल 87.33% छात्र उत्तीर्ण हुए थे। पिछले साल की तुलना में इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.65% की वृद्धि हुई है।

इस साल भी 12वीं के बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 फीसदी रहा तो लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा।

छात्र अपने परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर भी देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News