डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में कैप्टन शहीद, दिल्ली में रक्षा मंत्री कर रहे हैं हाई लेवल मीटिंग
डोडा। डोडा के अस्सर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। अभी भी आतंकियों की तलाश जारी है। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी के घायल होने की खबर आई है। वहीं एक कैप्टन शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ इलाके में खूने के धब्बे मिले थे जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया। मौसम खराब होने के चलते आतंकवादी धुंध का फायदा उठाकर भाग निकले हैं। वहां से एम4 राइफल बरामद किए गए हैं। इसके अलावा गोला-बारूद और रसद सामग्री भी बरामद की है।
बता दें मंगलवार को उधमपुर की तहसील रामनगर के डूडू बसंतगढ़ के पहाड़ी क्षेत्र में चार आतंकवादी देखे गए थे। इसके बाद देर शाम आतंकियों की मौजूदगी पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया।
एक हफ्ता पहले भी डूडू बसंतगढ़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई थी। तब भी आतंकी भाग निकलने थे। हफ्ते भर से सुरक्षाबलों ने जंगल में ही इन आतंकियों को घेरकर रखा था लेकिन खराब मौसम के चलते आतंकियों ने फायदा उठाया है।
उधर आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और सेना के तीनों प्रमुख शामिल हैं।