बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आदेश का उल्लंघन करने वाले सचेत रहें
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-10-22 07:12 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज बुधवार को बहराइच में हिंसा के आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने के मामले में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि योगी सरकार बुलडोजर मामलों में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा कि वो सुनवाई तक बहराइच में बुलडोजर कार्रवाई ना करें, आदेश का उल्लंघन करने वाले सचेत रहें।
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को आश्वासन दिया कि राज्य में 13 अक्टूबर को हुई बहराइच हिंसा में कथित रूप से शामिल लोगों की कुछ इमारतों के खिलाफ जारी किए गए ध्वस्तीकरण नोटिस पर अधिकारी कल तक कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।