बीआरएस नेता के. कविता को राहत नहीं, न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी
By : Neelu Keshari
Update: 2024-04-09 07:11 GMT
नई दिल्ली। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी नेता के. कविता को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट से आज फिर झटका लगा है। कोर्ट ने के. कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी।
कोर्ट से जाते वक्त के .कविता ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से बयान पर आधारित मामला है। यह एक राजनीतिक मामला है। यह विपक्षी दलों को निशाना बनाने का मामला है। CBI पहले ही जेल में मेरा बयान दर्ज कर चुकी है।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीआरएस नेता के. कविता को 15 मार्च को उसके हैदाराबाद स्थित बंजारा हिल्स आवास से गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।