बदलापुर में दो नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया, 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का एलान
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-08-22 06:13 GMT
मुबंई। महाराष्ट्र के बदलापुर में दो नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट ने इसे स्वतः संज्ञान लिया है। आज मामले की सुनवाई जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ करेगी।
वहीं इस मामले में महा विकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का एलान किया है। एमवीए के सहयोगी दलों- कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एसपी) ने एक बैठक के बाद यह फैसला लिया। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि MVA के सहयोगी दल 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद में भाग लेंगे।
बता दें 12-13 अगस्त को मुंबई के बदलापुर में एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ सफाईकर्मी पर यौन शोषण करने के आरोप लगा था।