भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की छठी लिस्ट की जारी
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-09-08 07:50 GMT
नई दिल्ली। भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 6 उम्मीदवारों के नाम हैं जिसमें से पांच मुस्लिम उम्मीदवार हैं। करनाह से इदरीस करनाही, हंदवाडा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहम लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान को टिकट दिया है। वहीं अन्य उम्मीदवारों में आर.एस.पठानिया को ऊधमपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
बता दें जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। 47 सीटें कश्मीर और 43 सीटें जम्मू रीजन में हैं। राज्य के दर्जे में बदलाव के बाद लद्दाख अलग केंद्र शासित प्रदेश बन चुका है। इसके बाद हुए परिसीमन में जम्मू में छह, कश्मीर में एक सीट बढ़ी है।