भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए संशोधित सूची की जारी
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-08-26 07:25 GMT
श्री नगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज सुबह अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी लेकिन थोड़ी देर बाद बीजेपी ने इसे वापस ले लिया। भाजपा ने कहा कि फिर संशोधित लिस्ट जारी होगी। अब भाजपा ने 15 उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी कर दी है लेकिन सिर्फ पहले चरण की लिस्ट ही जारी की गई है।
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पहली लिस्ट में अपने नाम नहीं होने की वजह से नाखुश थे जिस वजह से बीजेपी को नए सिरे से लिस्ट जारी करनी पड़ी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस बर तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सिंतबर और एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।