भाजपा ईवीएम की तरह से काम कर रही और कांग्रेस 'आरबीएम' की वजह से हार रही: संबित पात्रा

Update: 2024-11-27 12:36 GMT

नई दिल्ली। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कल संविधान दिवस था और संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें ईवीएम हटाना होगा और बैलेट पेपर वापस लाना होगा। इसके जवाब में संबित पात्रा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे आप ईवीएम हटाएं या न हटाएं लेकिन जनता ने कांग्रेस को दरकिनार कर दिया है।

संबित पात्रा ने कहा कि हर राज्य के चुनाव में जनता ने कांग्रेस को दरकिनार कर दिया है। महाराष्ट्र में तो उसका पूरी तरह सफाया हो गया है। एक तरफ महाराष्ट्र में महायुति ने बहुत बड़ी जीत हासिल की है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का सफाया हो गया है। मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी जैसे वरिष्ठ नेता ने कल कहा कि ईवीएम की वजह से एससी-एसटी-ओबीसी और गरीब लोगों के वोट बर्बाद हो रहे हैं। क्या मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पार्टी के लोग सोचते हैं कि एससी-एसटी-ओबीसी समुदाय इतना अनपढ़ है कि उन्हें ईवीएम में वोट डालना नहीं आता। कांग्रेस की ऐसी सोच एससी-एसटी-ओबीसी समुदाय का अपमान है।

उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी के घर में ईवीएम मशीन है। 'ई- ऊर्जा, वी- विकास, एम- मेहनत' पीएम मोदी की मशीन इसी तरह काम करती हैं। भाजपा ईवीएम की वजह से काम कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस आरबीएम की वजह से हार रहे हैं। 'आर- राहुल, बी- बेकार, एम- मैनेजमेंट'। 


Tags:    

Similar News