शाम 7:30 बजे तक के आए रुझानों में बीजेपी सबसे आगे, हैट्रिक पर जश्न!
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-06-04 13:55 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से जारी है। अभी तक के आए रुझानों में एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया में कांटेदार मुकाबला चल रहा है। भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 7:30 बजे तक के आए रुझानों में बीजेपी 144, कांग्रेस 58, एसपी 30, टीएमसी 26, डीएमके 22, टीडीपी 15, जेडीयू 12, एसएस(यूबीटी) 08, एनसीपी(एसपी) 00 और राजद 04 सीटों पर आगे चल रही है।
बता दें कि लोकसभा के 543 में से 542 सीटों पर सात चरणों में चुनाव हुआ था। पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को हुए थे जबकि आखिरी चरण के मतदान 1 जून को हुआ था।