जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, अब इस नेता ने दिया इस्तीफा
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा के खिलाफ कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हाथ मिलाया है। दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग भी तय हो गई है। वहीं दूसरी तरफ चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सांबा जिला अध्यक्ष कश्मीरा सिंह ने भाजपा से टिकट ना मिलने पर इस्तीफा दे दिया।
कश्मीरा सिंह ने भाजपा को सुरजीत सिंह स्लैथिया के टिकट का विरोध किया है क्योंकि भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से आए सुरजीत सिंह स्लैथिया को टिकट दिया था। इससे पहले एडवोकेट चंद्रमोहन शर्मा ने बीजेपी से इस्तीफा दिया था। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर में भाजपा ने सही उम्मीदवारों की लिस्ट दिल्ली नहीं भेजी। भाजपा ने सिर्फ बाहर से आए लोगों को टिकट दिया है।