यूपी 2024 उपचुनाव: बीजेपी गठबंधन 7 सीटों पर आगे, 'इंडिया' गठबंधन का क्या है हाल

Update: 2024-11-23 05:14 GMT

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद बीजेपी (BJP) और एसपी, यानी NDA और 'I.N.D.I.A.' अलायंस दोनों ने ही क्लीन स्वीप का दावा किया था।

यूपी उपचुनाव में फिलहाल बीजेपी(+) 7 और सपा(+) 2 पर आगे हैं। वहीं यूपी में 8 सीटों पर बीजेपी (+) यानी एनडीए गठबंधन आगे हैं।

गाजियाबादगाजियाबाद में बीजेपी के संजीव शर्मा करीब 9500 वोटों से आगे। सपा पीधे। वहीं गाजियाबाद उपचुनाव में पहले चरण की मतगणना 3625 वोट बीजेपी संजीव शर्मा को मिले। जबकि 560 वोट लेकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज दूसरे स्थान पर हैं।

सीसामऊ: कानपुर की सीसामऊ में विधानसभा सीट पर आठवें राउंड में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 41,168 मत प्राप्त हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी सुरेश आवस्थी को 12,853 वोट मिले हैं। बसपा प्रत्याशी बीरेंद्र शुक्ला को 557 वोट प्राप्त हुए। सपा प्रत्याशी 28315 वोट से आगे चल रही हैं। 54805 मतों की गिनती पूरी हो गई है।

फुलपुर: फुलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल आगे चल रहे हैं। वहीं मुस्तफा सिद्दीकी पीछे चल रहे हैं। कहरल सीट पर नजर डाले तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 4578 वोट से आगे चलने के बाद पिछड़ गए हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप आगे हो गए हैं।

Tags:    

Similar News