महाराष्ट्र में बिटकॉइन कांड: संबित और सुप्रिया में ठनी! क्या चार ऑडियों में सुप्रिया सुले की आवाज है या AI जनरेटेड है?
नई दिल्ली। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा सुप्रिया सुले के ऐसे 4 ऑडियो हैं। जिसे सुप्रिया सुले कह रही हैं कि ये AI जनरेटेड है, ये मेरी आवाज नहीं है जबकि उनके अपने भाई कह रहे हैं कि ये उनकी आवाज है।
दरअसल, महाराष्ट्र में बिटकॉइन कांड एक ऑडियो क्लिप से शुरू हुआ है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि बिटकॉइन के पैसे का इस्तेमाल महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान फंडिंग के लिए किया गया है। इसका आरोप सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लग रहा है। मगर सुप्रिया सुले इन आरोपों से साफ इनकार कर रही हैं। सुले ने कहा है कि सभी वॉयस नोट और स्क्रीन शॉट फेक हैं।
वहीं दूसरी ओर सुले के भाई और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने कहा कि उनका जो ऑडियो क्लिप दिखा रहे हैं, ऑडियो क्लिप में उन्हीं की आवाज है, मैं उनके लहजे से बता सकता हूं। मगर जांच हो जाएगी, जांच के बाद चीजें स्पष्ट जो जाएंगी।
संबित पात्रा ने आगे कहा कि ऑडियो बहुत साफ तौर पर हम सुन सकते हैं कि सुप्रिया सुले क्या निर्देश दे रही हैं और सिर्फ सुप्रिया सुले ही नहीं, आप नाना पटोले को भी देख सकते हैं कि वो कैसे कमिश्नर अमिताभ गुप्ता को निर्देश दे रहे हैं। सिग्नल ऐप में चैट बॉक्स में जो चैट हुई है, उसमें सुप्रिया सुले और नाना पटोले के अलावा कुछ और बड़े खिलाड़ी हैं। इस देश में लूट और भ्रष्टाचार के इस खेल में अगर कोई सबसे बड़ा खिलाड़ी है तो वो सोनिया और राहुल हैं। जिस तरह से कथित तौर पर ये चीजें हो रही हैं और इसमें करोड़ों रुपए लगे हैं, 235 करोड़ रुपए जो हम सुन रहे हैं। हम चाहेंगे कि राहुल गांधी इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और अपनी तरफ से सफाई भी दें कि क्या उन्होंने नाना पटोले को निर्देश नहीं दिए। जिस तरह से सुप्रिया सुले निर्देश दे रही हैं कि मेरे साथ खेल मत खेलो, मुझे तुरंत पैसे चाहिए और ये 235 करोड़ रुपए का लेन-देन दुबई से हो रहा है, इसके पीछे की सच्चाई क्या है।
उन्होंने कहा कि आज तक पूरी दुनिया में कोई ऐसा चोर है जो पकड़ा गया हो और कहे कि ये सच आरोप है। जो पकड़ा गया वो कहे कि ये झूठा आरोप है। तो स्वाभाविक रूप से इतनी बड़ी चोरी हुई है। बिटकॉइन, क्रिप्टोकरेंसी कोई मज़ाक नहीं है, ये लेन-देन वाली चीजें हैं। ये अपने पैरों के निशान छोड़ जाते हैं। निशान होते हैं, ये जांच में साबित हो सकता है। इसमें कोई तथ्य नहीं हैं और विनोद तावड़े जो हमारे महासचिव हैं, राहुल गांधी को स्पष्ट रूप से चुनौती दी है कि वे आएं और सीसीटीवी देखें, इसे स्वयं देखें और बताएं कि पैसा कहां है, इसे कौन बांट रहा है। मैं सुप्रिया सुले, राहुल गांधी, नाना पटोले से कहता हूं कि उन्हें खुली चुनौती देनी चाहिए कि पूरी जांच होनी चाहिए।