झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में बड़ा खुलासा! आग बुझाने वाले सिलेंडर एक्सपायर नहीं हुए होते तो बच सकती थी 10 शिशुओं की जान
झांसी। झांसी के मेडिकल कॉलेज में कल आग लगने से 10 शिशुओं की मौत हो गई। इस घटना की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल अस्पताल में आग बुझाने वाले सिलेंडर एक्सपायर पाए गए। ये सिलेंडर दो-चार साल पहले ही एक्सपायर हो चुके थे। अगर सिलेंडर काम के लायक होते तो आज बुझाने से शिशुओं की जान बच सकती थी।
अचरज की बात ये है कि यूपी के डिफ्टी सीएम बृजेश पाठक ने इसी साल फरवरी में मेडिकल कॉलेज में फायर सेफ्टी की व्यवस्था देखीं थी। जून में ट्रायल भी किया गया था। बाबजूद इसके इस घटना में फायर इस्टिंगयुशर काम नहीं आ सके। हालांकि घटना की तीन स्तर पर जांच चल रही है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस दोनों इस घटना की जांच कर रही है।
बता दें कि न्यू बोर्न केयर यूनिट में कल पचास नवजात शिशु भर्ती थे। जिसमें से चालीस बचा लिए गए। जबकि 10 शिशुओं की झुलस कर मौत हो गई। फिलहाल जिन बच्चों को बचाया गया। उनमें से कई परिजनों को अब तक उनके बच्चे उन्हें मिले नहीं हैं। वहीं इस घटना पर सियासी घमासान छिड़ गया है।