बड़ी खबर: यूपी में एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार ने लाई एनकाउंटर गाइडलाइन, जानिए डिटेल

Update: 2024-10-22 06:42 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस लगातार धराधड़ एनकाउंटर कर रही है। पिछले दिनों सुलतानपुर डकैती और बहराइच हिंसा के बाद हुए एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे। एनकाउंटर पर सवाल उठने के बाद योगी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है।

डीजीपी की ओर से इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत एनकाउंटर में अपराधी की मौत या घायल होने पर शूटआउट साइट की वीडियोग्राफी करानी होगी। अगर एनकाउंटर में अपराधी की मौत हो जाती है तो दो डॉक्टरों का पैनल डेडबॉडी का पोस्टमार्टम करेगा और उसकी भी वीडियोग्राफी होगी। इतना ही नहीं जिस जगह पर शूटआउट हुआ वहां फॉरेंसिक टीम भी निरीक्षण करेगी।  

डीजीपी ने आगे कहा कि जहां एनकाउंटर हुआ है उस क्षेत्र के थाने की पुलिस जांच नहीं करेगी। दूसरे थाने की पुलिस या फिर क्राइम ब्रांच से उसकी जांच कराई जाएगी। एनकाउंटर में शामिल अफसरों से एक रैंक ऊपर के अधिकारी ही इसकी जांच करेंगे। 

Tags:    

Similar News