किसान संगठनों का बड़ा फैसला: SKM ने सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से बातचीत से किया इनकार
By : Nandani Shukla
Update: 2025-01-01 09:51 GMT
नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान मांगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के साथ बातचीत से मना कर दिया है। किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 3 जनवरी को बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के आंदोलन के कारण पंजाब के शंभू और खनौरी सीमा पर मोर्चाबंदी के संदर्भ में एक हाई-लेवल कमेटी का गठन किया था, लेकिन एसकेएम उस आंदोलन का हिस्सा नहीं है।
बता दें कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान संगठनों ने पहले ही कमेटी से बात करने से मना कर दिया था। खनौरी बॉर्डर पर किसानों ने 4 जनवरी को महापंचायत बुलाई है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि वे किसानों को जरूरी संदेश देना चाहते हैं। महापंचायत सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी।