संभल में जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का भूमि पूजन, जानें नया नाम
- विधि-विधान से भूमि पूजन कार्यक्रम कराया संपन्न
- एसपी के नेतृत्व में पुलिस चौकी की जमीन की गई पैमाइश
संभल। संभल में बीते 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। संभल में शाही जामा मस्जिद के पास खाली मैदान पर पुलिस चौकी का निर्माण शुरू हो गया है। आज संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी का भूमि पूजन किया गया। पुलिस चौकी के निर्माण के लिए खुदाई पर ईंट रखी जानी थी। आचार्य शोभित शास्त्री पूजन सामग्री लेकर पूजन स्थल पर पहुंचे और विधि-विधान से भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। तेज बारिश के बावजूद भूमि पूजन का कार्यक्रम जारी रहा।
एएसपी श्री शचंद्र और कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर ने पुलिस चौकी की नींव रखी। वास्तु शास्त्र का ध्यान रखते हुए जामा मस्जिद के सामने चौकी निर्माण के लिए नींव रखी गई है।
बता दें कि पुलिस चौकी जामा मस्जिद के सामने स्थित मैदान में बनाई जा रही है। शुक्रवार को एएसपी के नेतृत्व में पुलिस चौकी के लिए जमीन की पैमाइश की गई। नगर पालिका की टीम ने नींव खोदाई शुरू की। संभल के जामा मस्जिद के पास निर्माणाधीन पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी रखा जा सकता है।