Bengal: सिलीगुड़ी में भाजपा का प्रदर्शन संदेशखाली हिंसा को लेकर, शुभेंदु ने DSP पर लगाया बूट से मारने का आरोप
पश्चिम बंगाल में संदेशखाली हिंसा को लेकर सिलीगुड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई। बता दें कि हिंसा को देखते हुए संदेशखाली में धारा 144 लागू की गई है
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने संदेशखाली हिंसा को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, 'हमारा मिशन संदेशखाली पहुंचना और गिरफ्तार हुए लोगों के परिजनों से मिलना है। हम उनके व्यवहार के अनुसार जवाब देंगे, लेकिन हम कानून का पालन करने वाले लोग है।'
शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, 'पुलिस अधिकारी अमीन-उल-हक ने मुझे अपने बूट से मारा। उन्होंने ऐसा एक विपक्ष के नेता के साथ किया। मैं कुछ देर विरोध करूंगा और अगर वे अपने निर्णय पर फिर से विचार नहीं करते हैं तो मैं हाई कोर्ट में जाऊंगा। एक मामूली डीएसपी ने चार बार के विपक्ष के नेता को मारा। यह किस तरह का व्यवहार है।'
उन्होंने आगे कहा, 'धारा 144 का उल्लंघन केवल शुभेंदु अधिकारी के मामले में हुआ, क्योंकि उसने नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराया था। क्योंकि वह भाजपा और विपक्ष का नेता है। कल हम कलकत्ता हाई कोर्ट में जाएंगे। कोई मुझे नहीं रोक सकता। मैं अदालत जाऊंगा और पूरे कानूनी अधिकार के साथ वापस आऊंगा।'
एससी आयोग की टीम ने क्षेत्र की समीक्षा की
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम पश्चिम बंगाल के संदेशखाली क्षेत्र की समीक्षा करने पहुंची। आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण हलदर और सदस्य अंजू बाला ने पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने संदेशखाली हिंसा को शर्मनाक बताया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला ने इस मामले पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मामले काखुलासा न करने का आरोप लगाया है। वहीं आयोग के अध्यक्ष अरुण हलदर ने बताया कि वह पहले संदेशखाली के लोगों से बात करेंगे और फिर रिपोर्ट बनाएंगे और कल 11 बजे राष्ट्रपति को अपना रिपोर्ट भेजेंगे।
क्या है पूरा मामला
संदेशखाली में स्थानीय महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रहीं है। उन्होंने टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों पर जबरन उनके जमीनों पर कब्जा करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की भी मांग की है।
बता दें कि पिछले महीने टीएमसी नेता शेख शाहजहां के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान शाहजहां के समर्थकों ने ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था, जिसमें तीन अधिकारी घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद से ही शाहजहां फरार है। क्षेत्र में हिंसा को देखते हुए सात ग्राम पंचायतों और उसके आसपास 500 मीटर क्षेत्र में 19 फरवरी तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।