चुनाव से पहले अजित गुट की NCP को बड़ा झटका, छगन भुजबल के भतीजे समीर ने छोड़ी पार्टी, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-10-24 12:59 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव होने से पहले ही महायुति में बगावत देखने को मिली है। चुनाव से पहले एनसीपी को बड़ा झटका लगा है। अजित पवार गुट की एनसीपी के नेता समीर भुजबल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
राज्य सरकार में मंत्री और वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल एनसीपी के मुंबई इकाई के अध्यक्ष थे। उन्होंने नांदगांव विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।
दरअसल, समीर भुजबल नंदगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे और वह पार्टी से टिकट की मांग रह थे लेकिन उनकी नहीं सुनी गई और सीट शेयरिंग फॉर्मूला के तहत ये सीट एकनाथ शिंदे के खाते में चली गई। इसके बाद शिंदे ने यहां से अपनी पार्टी के वर्तमान विधायक सुहास कांडे को टिकट दे दिया।