महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार ने अपने रिटायरमेंट का दिया संकेत, बोले- अब नहीं लडूंगा चुनाव, जानें अब तक कितनी बार लड़ चुके हैं चुनाव

Update: 2024-11-05 08:47 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार ने आज मंगलवार को अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। शरद पवार ने कहा कि राजनीति में अब नए लोगों को आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब मैं अपने राजनीतिक सफर को विराम देने के बारे में सोच सकता हूं। महाराष्ट्र की राजनीति में इस बयान को लेकर चर्चाएं गर्म हैं।

बता दें शरद पवार के भतीजे अजित पवार पहले भी उनके रिटायरमेंट पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि इस उम्र में उन्हें घर में आराम करना चाहिए।

बारामती में एक रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि मैं अब कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता। चुनाव को लेकर मुझे अब रुकना चाहिए और नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए। अब तक 14 बार चुनाव लड़ा हूं और आप लोगों ने एक बार भी मुझे घर नहीं भेजा। हर बार चुनकर दिया। इसलिए कहीं तो रुकना पड़ेगा। नई पीढ़ी को सामने लाना पड़ेगा। यही सूत्र लेकर मैं काम पर लगा हूं। इसका अर्थ मैं लोगों की सेवा और उनके काम करता रहूंगा लेकिन सत्ता नहीं चाहिए मुझे। 'मैं सत्ता में नहीं हूं लेकिन राज्यसभा में जरूर हूं। अभी और डेढ़ साल बाकी हैं मगर इस 1.5 साल के बाद अब राज्यसभा में जाना है या नहीं इसका विचार करना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News