बहुजन समाज पार्टी ने एक और सूची जारी की, जानिए किस सीट से कौन चुनाव लड़ेंगे

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-05-09 06:42 GMT


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और सूची बृहस्पतिवार को जारी की है। उन्होंने इस सूची में उत्तर प्रदेश के दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है जबकि सूची में 6 प्रत्याशियों के नाम हैं।

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ रही है। बृहस्पतिवार को जारी सूची में बहुजन समाज पार्टी ने कुशीनगर और देवरिया सीट से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। बसपा ने संदेश यादव को देवरिया सीट से चुनाव मैदान में उतारा है वहीं कुशीनगर सीट से शुभ नारायण चौहान को टिकट दिया है। इससे पहले बसपा ने कैसरगंज सीट से नरेंद्र पांडे को इसलिए टिकट दिया क्योंकि इस क्षेत्र में ब्राह्मण जाति की बहुलता है।आजमगढ़ में प्रत्याशी बदलकर मशहूद अहमद को उम्मीदवार घोषित किया है। गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, संतकबीर नगर से नदीम अशरफ और बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे को मैदान में उतारा है।

Tags:    

Similar News