अयोध्या: देर रात विकास कार्यों की हकीकत जानने निकले सीएम योगी, गुप्तार घाट सहित कई जगहों का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार देर रात विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए निकले थे. मुख्यमंत्री ने आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक के बाद देर रात गुप्तर घाट एवं नवनिर्मित गुप्तार घाट पार्क का निरीक्षण किया.;
By : Shivam Saini
Update: 2023-06-15 06:28 GMT
अयोध्या के दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार देर रात विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने निकले. मुख्यमंत्री ने आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक के बाद देर रात गुप्तर घाट एवं नवनिर्मित गुप्तार घाट पार्क का निरीक्षण किया.
यहां से बंधा होकर वह राम की पैड़ी पर चला गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सूरज कुंड का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने यहां लेजर शो भी देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी कार्यों को बारीकी से देखा और अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद लल्लू सिंह, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.