पीएम मोदी ने परिवारवाद पर प्रहार करते हुए पीएम के दावेदारों में अरविंद केजरीवाल की पत्नी का भी लिया नाम! कहा-यह चुनाव एमपी नहीं पीएम चुनने के लिए है

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-05-25 07:19 GMT


पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पटना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ एमपी के लिए नहीं बल्कि पीएम चुनने के लिए है। आपका वोट कितना वजनदार है कि वह देश का पीएम चुनने वाला है। आप पटना में बैठकर दिल्ली का फैसला करने वाले हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने दमखम के साथ रख सके। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की योजना 5 साल में 5 पीएम देने की है, ऐसे में क्या होगा इस देश का। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पीएम पद के कई दावेदार हैं जिसमें गांधी परिवार का बेटा, सपा परिवार का बेटा, आम आदमी पार्टी के मुखिया की पत्नी, नेशनल कांफ्रेंस का बेटा, एनसीपी की बेटी, राजद की बेटा बेटियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये सबसे पहले अपने परिवार की सोचते हैं तो ऐसे में क्या आपका और आपके बिहार का यह भला कर सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि यह सारे परिवारवादी मिलकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठकर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं। यह सांप्रदायिक हैं और संविधान से इनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पिछड़ों का आरक्षण छीनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं 24 घंटा देश की सुरक्षा बढ़ाने में जुटा हूं और विपक्ष दिन-रात मोदी को गाली देने में लगा है।  

  

Tags:    

Similar News