आतिशी दिल्लीवालों के पानी के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं, इंडिया गठबंधन के सभी दलों से अनशन के समर्थन में आगे आने की अपील

Update: 2024-06-21 07:50 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली पानी के किल्लत से जूझ रही है। दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर आतिशी आज हरियाणा से दिल्ली को ज्यादा पानी दिलाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गई है। आतिशी ने कहा कि वह 28 लाख दिल्लीवालों के पानी के लिए उपवास करेंगी। आतिशी जंगपुरा स्थित भोगल इलाके में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं। उनके साथ केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और संजय सिंह भी मौजूद हैं।

अपना जल सत्याग्रह शुरू करने से पहले आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि महात्मा गांधी ने सिखाया है कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना हो तो सत्याग्रह का रास्ता अपनाना होगा।

आप ने अपील की है कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों को अनशन के समर्थन में आगे आना चाहिए। भाजपा ने इस कदम को गैर जिम्मेदाराना बताया है। भाजपा का आरोप है कि आतिशी का अनशन सिर्फ दिखावा है। दिल्ली सरकार अपनी नाकामियों को छिपा रही है।

Tags:    

Similar News