आतिशी ने दिल्लीवासियों को दी फ्लाईओवर की सौगात, ट्रैफिक समस्या का समाधान
By : Nandani Shukla
Update: 2025-01-02 09:57 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम आतिशी ने राजधानी के लोगों को गुरुवार को फ्लाइओवर की सौगात दी। इसका निर्माण 10 सितंबर 2022 को शुरू हुआ था और 21 दिसंबर 2024 को यह बनकर तैयार हो गया। इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद पंजाबी बाग और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
इसके उद्घाटन के दौरान दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष और विधायक राखी बिडलान और मोती नगर विधायक शिव चरण गोयल मौजूद रहे।
आधिकारियों के अनुसार, धौलाकुआं से लेकर आजादपुर तक रिंग रोड का करीब 18 किलोमीटर लंबा हिस्सा सिग्नल फ्री हो गया है। अब वाहन चालक धौलाकुआं से निकलकर नारायणा फ्लाइओवर, फिर मायापुरी, इसके बाद राजा गार्डन, पंजाबी बाग, मोती नगर, चौधरी ब्रह्म सिंह और शालीमार बाग फ्लाईओवर से होते हुए सीधे निकल सकेंगे।