पदभार संभालते ही एस जयशंकर ने चीन-पाकिस्तान को दी ये नसीहत

Update: 2024-06-11 05:53 GMT

नई दिल्ली। डॉ एस जयशंकर ने विदेश मंत्री का आज कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान जयशंकर ने पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन के साथ रिश्तों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी भी देश में खासतौर पर किसी लोकतंत्र में यह बहुत बड़ी बात होती है, जब लगातार तीन बार किसी सरकार को चुना जाता है। इस वजह से दुनिया को जरूर महसूस होगा कि भारत में राजनीतिक स्थिरता है। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक चीन और पाकिस्तान की बात है, इन देशों के साथ भारत के रिश्ते थोड़े अलग हैं। इस वजह से समस्याएं भी अलग हैं। चीन के संबंध में हमारा ध्यान सीमा मुद्दों का समाधान खोजने पर होगा और पाकिस्तान के साथ हम वर्षों पुराने सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे का समाधान खोजना चाहेंगे।

बता दें कि एस जयशंकर साल 2019 से ही देश के विदेश मंत्री हैं। 2019 में विदेश मंत्री बनने से पहले जयशंकर 2015 से 2018 तक भारत के विदेश सचिव के पद पर भी कार्यरत थे। भारत के विदेश मंत्री के रूप में 2019 में उन्होंने अपना कार्यभार शुरू किया।

Tags:    

Similar News