अरविंद सावंत का माफीनामा, कभी महिला का अपमान नहीं किया, कहा- राजनीतिक कारणों से पैदा किया गया विवाद
नई दिल्ली। शनिवार को महाराष्ट्र चुनाव में मुंबा देवी सीट से उम्मीदवार शाइना एनसी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने मांगी माफी। आपको बता दें कि शाइना ने एक दिन पहले शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले के बादMaharastra assembly election 2024, maharastra election 2024, maharastra vidhan sabha chunav 2024, maharastra vidhan sabha chunav, maharastra assembly election, shaina nc, arvind sawant सावंत ने कहा- मैंने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है। मेरी टिप्पणियों को गलत तरीकों से सभी के सामने पेश किया जा रहा है। इससे मुझे दुख हुआ। फिर भी अगर मेरी टिप्पणियों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं इसके लिए माफी मांगती हुं। 55 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने कभी भी महिलाओं का अपमान नहीं किया। साथ ही साथ ये भी कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया था। मुझे दुख है कि मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की गई । 29 अक्टूबर के मामले को 1 नवंबर को उठाया गया।
इस विवाद के बाद शाइना ने सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर सावंत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 और 356 (2) के तहत प्रथमिकी दर्ज की गई।