अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, आतिशी ने सरकार बनाने का दावा किया पेश

Update: 2024-09-17 11:52 GMT

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें आज यानी मंगलवार को आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में चुन लिया गया है। अब जल्द ही वह सीएम पद की शपथ लेगी।

एलजी दफ्तर से बाहर निकलकर गोपाल राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आतिशी ने सरकार बनाने का दावा एलजी के सामने पेश किया है। साथ ही हमने उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण की तारीख तय करने की मांग की है।

एलजी को अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने सबसे पहले भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने हमारे सीएम पर फर्जी आरोप लगाया है। आतिशी ने केजरीवाल के फैसले को दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे बड़ा फैसला बताया। भाजपा ने सारी एजेंसियां ​​अरविंद जी के पीछे लगा दीं। 6 महीने तक वो जेल में थे। अरविंद केजरीवाल की जगह कोई और होता तो तुरंत सीएम की कुर्सी पर बैठ जाता है। दिल्ली के लोग बहुत दुखी हैं लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी प्रण लिया है कि केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना है।

Tags:    

Similar News