चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 24 घंटे दिल्ली वालों को मिलेगा साफ पानी

Update: 2024-12-24 08:20 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में पानी की समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है। जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे हर घर में साफ पानी मिलेगा और इसकी शुरुआत आज से हो गई है।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा-2015 में जब हमने दिल्ली की सरकार संभाली थी। उस समय दिल्ली में 50 से 60 फीसदी पानी टैंकर्स से आता था, लेकिन अब 97 फीसदी से ज्यादा दिल्ली में पाइपलाइन के माध्यम से पानी की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी उपलब्ध नहीं है और नल से पानी की सप्लाई हर घर में नहीं हो रही है। लेकिन आज से इसकी शुरुआत राजेंद्र नगर के डीडीए फ्लैट्स से हो रही है। जिस तरह 24 घंटे बिजली आती है, ठीक उसी तरह मेरा मकसद है कि 24 घंटे आपके नल से साफ पानी आए।

केजरीवाल ने कहा-मैंने 2020 में वादा किया था कि 2025 तक दिल्ली के हर घर में साफ पानी की सप्लाई होगी। इसमें थोड़ा समय लग गया, लेकिन अब इसकी शुरुआत हो चुकी है।

Tags:    

Similar News