अनुराग ठाकुर ने संसद में कहा- वर्क फ्रॉम होम तो सुना था वर्क फ्रॉम जेल देखने का अवसर भी इन लोगों ने दिया
नई दिल्ली। आज से दोनों सदन फिर से शुरू हो गया। संसद में नीट पेपर लीक मामले में पर बहस होने लगी है। लोकसभा में भाजपा सदस्य अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत की।
अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन जेल और बेल वालों ने मिलकर बनाया। एक ऐसा नेता है जो दुनिया का सबसे इमानदार नेता अपने को बताता था वो आज जेल में है। वर्क फ्रॉम होम तो सुना था वर्क फ्रॉम जेल देखने का अवसर भी इन लोगों ने दिया। कट्टर बेईमान कोई है तो जेल मे हैं। जेल से निकलकर आये थे, बेक टू तिहाड़ चले गये, सोचता हूं कि वो कितने मासूम थे, क्या से क्या हो गये देखते देखते।
कांग्रेस भले ही मात्र 60 परसेंट सीटो पर लड़ी थी उनमे से भी 70 परसेंट पर हार गई। जनता ने उन्हें नकार दिया है। आप कुछ भी पालो मगर गलतफहमी मत पालो।