हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा एक और झटका, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा ने छोड़ी पार्टी
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को रतिया से भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण नापा ने आगामी चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से पार्टी छोड़ी है। इस बार भाजपा ने रतिया विधानसभा क्षेत्र से सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को मैदान में उतारा है।
इससे पहले भाजपा के एक और वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उन्होंने उकलाना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट के गलत आवंटन के विरोध में यह कदम उठाया था. गिल का कहना है कि इस टिकट आवंटन से न केवल पार्टी को उकलाना बल्कि पूरे हरियाणा में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों वाली पार्टी नहीं रही।