ईडी से आम आदमी पार्टी को फिर एक झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप को बनाया जाएगा आरोपी

Update: 2024-05-14 12:28 GMT

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया है। साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट को यह जानकारी दी हैं कि दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया जाएगा।

ईडी के वकील ने जज के सामने दलील देते हुए बताया कि हम अपनी अगली अभियोजन शिकायत में आम आदमी पार्टी को सह अभियुक्त बनाने वाले हैं। वकील ने यह भी कहा कि आरोपी पक्ष इस मामले में आरोप तय करने की प्रक्रिया में देरी करने की भरपूर कोशिश कर रही है।

उधर, मनीष सिसोदिया के वकील ने जमानत की मांग करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी और सीबीआई की तरफ से अभी भी गिरफ्तारी चल रही है। लिहाजा, यह केस जल्द नहीं खत्म होने वाला है। बहरहाल जज ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Tags:    

Similar News