झांसी अग्निकांड में मारे गए नवजातों के परिजनों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मुआवजा देने का एलान! राज्य 05-05 लाख तो पीएम कोष से 02-02 लाख की सहायता राशि दी जाएगी

Update: 2024-11-16 07:13 GMT

नई दिल्ली। झांसी अग्निकांड में मारे गए नवजातों के परिजनों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मुआवजा देने का एलान किया गया है। राज्य सरकार मृतक बच्चों के परिजनों को 05-05 लाख और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि दी जाएगी वहीं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी मुआवजे का एलान हो चुका है। इस कोष से मृतक बच्चों के परिजनों को 02-02 लाख और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना में असमय काल कवलित नवजात बच्चों के माता-पिता को 05-05 लाख रुपये तथा घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे में घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) झांसी सुधा सिंह ने कहा कि इस घटना में घायल हुए अन्य 16 बच्चों का इलाज चल रहा है। घटना के वक्त एनआईसीयू में 50 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे। झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि एक फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा गया जबकि जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। 45 दमकलों से आग बुझाई जा सकी। 

Tags:    

Similar News