संसद के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर 24 नवंबर को होगी सर्वदलीय बैठक

Update: 2024-11-19 05:43 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसकी जानकारी मंत्री किरेन रीजीजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट बताया कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के मद्देनजर 24 नवंबर की सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।

बता दें संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा और 20 दिसंबर को समाप्त होगा। वहीं संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

क्यों बुलाई जाती है सर्वदलीय बैठक

सरकार द्वारा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक इसलिए बुलाई जाती है ताकि विपक्ष को सरकार के विधायी एजेंडे की जानकारी दी जा सके और साथ ही उन मुद्दों पर चर्चा की जा सके जिन पर राजनीतिक दल संसद में बहस करना चाहते हैं।

Tags:    

Similar News