आगामी बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक हुई, जानें किन-किन मुद्दों पर हुई बात

Update: 2024-07-21 13:07 GMT

नई दिल्ली। आगामी बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में कई ऐसे मुद्दे उठे जिसकी वजह से संसद में हंगामेदार स्थिति होने की आंशका है। बैठक में कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर की मांग और जेडीयू ने बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की मांग रखी। इसी के साथ बैठक में नीट गड़बड़ी, मणिपुर मामला और यूपी सरकार द्वारा इस समय खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट के फैसले को भी लेकर चर्चा हुई।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में जेडीयू नेता ने बिहार के लिए विशेष श्रेणी के दर्जे की मांग की।

वहीं आंध्र प्रदेश के लिए वाईएसआरसीपी नेता ने विशेष श्रेणी के दर्जे की मांग की। इस सब में टीडीपी नेता ने कुछ मांग नही की है।

बीजेडी नेता ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को उनके 2014 के चुनाव घोषणापत्र की याद दिलाई जिसमें ओडिशा को विशेष श्रेणी का दर्जा देने का वादा किया गया था।

सर्वदलीय बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने नीट, ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग और उपसभापति पद से जुड़े मुद्दे उठाए।

Tags:    

Similar News