अखिलेश यादव का कड़ा बयान, कहा - संसद की कार्यवाही खत्म होगी, लेकिन मुद्दा जिंदा रहेगा
By : Nandani Shukla
Update: 2024-12-20 06:07 GMT
नई दिल्ली। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा-संसद की कार्यवाही तो खत्म हो जाएगी लेकिन मुद्दा खत्म नहीं होता है। विपक्ष की मांग है कि अमित शाह अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। देश को आगे ले जाने के लिए बाबा साहेब का संविधान ही हमें रास्ता दिखाता है और भाजपा समय-समय पर संविधान को कमजोर करने की कोशिश करती है। भाजपा के लोग सबसे पहले असंवैधानिक काम करते हैं। अन्याय करते हैं और जब आप पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े होते हैं तो वे आप पर झूठे मुकदमें लगाते हैं। उन्हें(अमित शाह) अपने शब्द वापस लेने चाहिए और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी का अपमान नहीं करना चाहिए।