अखिलेश यादव ने कोचिंग हादसे में मृतक के परिवारों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा पत्र
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-07-29 10:43 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली में राव आईएएस स्टडी कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में छात्रों की हुई मौत पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने इस घटना के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। उसमें मृतक के परिवारों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है।
उन्होंने लिखा है कि आपसे अनुरोध है कि सरकार को निर्देश दें कि मृतक छात्रों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। इस घटना के लिए जिम्मेदारी तय की जाए और तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।
बता दें शनिवार को ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस मामले में अदालत ने दो आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अभी तक इस मामले कुल सात लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।