अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के साथ शेयर की तस्वीर, कहा- संविधान, आरक्षण और सौहार्द’ बचाना है, जानें क्या है कारण

Update: 2024-10-24 07:35 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सभी नौ विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है। इस एलान के बाद यूपी की राजनीति गरमा गई है और बीजेपी लगातार इंडिया गठबंधन पर हमलावर है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि यूपी में इंडिया गठबंधन एकजुटता से चुनाव लड़ रहा है। अखिलेश यादव ने आज गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों नेता एक दूसरे का हाथ पकड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में कहा है कि हमने ये ठाना है 'संविधान, आरक्षण, सौहार्द' बचाना है 'बापू-बाबासाहेब-लोहिया' के सपनों का देश बनाना है।

इससे पहले अखिलेश यादव ने कल रात एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि 'बात सीट की नहीं जीत की है' इस रणनीति के तहत 'इंडिया गठबंधन' के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है। इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है। ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बँटने पाए। देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी।

बता दें कि चुनाव आयोग ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर को छोड़कर उत्तर प्रदेश की 10 खाली विधानसभा सीटों में से नौ के लिए उपचुनाव की घोषणा की है। इसके लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम आएंगे। वहीं 25 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तिथि है।

Tags:    

Similar News