बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन विवाद पर अखिलेश यादव ने प्रशासन पर उठाया सवाल! पूछा- घटना के समय पुलिस प्रशासन कहां था?
बहराइच। बहराइच जिले के महसी महराजगंज में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर हिंसक विवाद पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोगों से अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को भी घेरा है।
उन्होंने युवक की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि कानून का सब पालन करें। इस मामले में सरकार को न्याय करना चाहिए, चौकी इंचार्ज को हटाने से सिर्फ कुछ होने वाला नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि जिस रास्ते से जुलूस निकल रहा था तो क्या वहां पर पुलिस प्रशासन मौजूद नहीं था क्या। इस सब बात का भी सरकार को ध्यान में रखना चाहिए था लेकिन कहीं न नहीं कुछ चूक हुई है जिससे ये घटना घटी। इस घटना में रहुआ मंसूर गांव के 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल लोग हैं।