अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, रत्न टाटा को भी किया याद

Update: 2024-10-10 08:03 GMT

सैफई, इटावा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की आज दूसरी पुण्यतिथि है। ऐसे में समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने सैफई स्थित अपने घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह की समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जहां हम लोग आज नेताजी(मुलायम सिंह यादव) को याद कर रहे हैं वहीं दूसरी दुखद खबर भी मिली है कि रतन टाटा भी हमारे बीच नहीं रहे। एक ऐसे उद्योगपति जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनसे व्यक्तिगत तौर पर भी मेरी कई बार मुलाकात हुई। उनकी सोच यही रही कि कारोबार करते समय उसूलों के साथ कोई समझौता नहीं।

इस मौके पर मैनपुरी से सपा सांसद डिम्पल यादव, सपा के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव और बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव समेत यादव परिवार के अनेक लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर, 2022 को निधन हो गया था।

Tags:    

Similar News