अखिलेश यादव ने भारत सरकार से की बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर सख्ती से कदम उठाए जाने की मांग

Update: 2024-08-12 10:24 GMT

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कोई भी समुदाय चाहे वह बांग्लादेश का अलग नजरियेवाला बहुसंख्यक हो या हिंदू, सिख, बौद्ध या कोई अन्य धर्म-पंथ-मान्यता माननेवाला अल्पसंख्यक कोई भी हिंसा का शिकार नहीं होना चाहिए।

भारत सरकार द्वारा इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार की रक्षा के रूप में सख्ती से उठाया जाना चाहिए। ये हमारी प्रतिरक्षा और आंतरिक सुरक्षा का भी अति संवेदनशील विषय है।

बते दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ छिड़े आंदोलन ने नाम पर वहां कट्टरपंथी हिन्दू अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं। यहां हाल के दिनों में हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले की 200 से ज्यादा घटनाएं सामने आई हैं। इन हमलों को लेकर भारत में हिन्दुओं की रक्षा को लेकर आवाज उठ रही है।

Tags:    

Similar News