अजित पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया

Update: 2024-11-24 08:31 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड बहुमत के बाद सरकार गठन को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। महायुति में शामिल तीनों दल आज अलग- अलग बैठक कर रहे हैं। वहीं आज रविवार को ताज लैंड होटल में शिंदे गुट की बैठक हुई। इस बैठक में अजित पवार को विधायक दल का नेता चुना गया।

महाराष्ट्र चुनाव में अबकी बार बीजेपी नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है। इस बार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। महायुति गठबंधन को 233 सीटें मिली हैं। इसमें बीजेपी को 132, शिंदे गुट की शिवसेना को 57, अजित गुट की एनसीपी को 41, जेएसएस को दो और एक सीट आरएसजेपी को मिली है। बता दें महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म होने वाला है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कल ही शपथ ग्रहण समारोह गो सकता है। मगर अभी तक सीएम पद का चेहरा तय नहीं हो पाया है।

Tags:    

Similar News