एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को मिला बम से उड़ाने की धमकी, जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गई इमरजेंसी लैंडिंग
By : Neelu Keshari
Update: 2024-10-19 05:27 GMT
जयपुर। देश में विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं रहा है। दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान संख्या IX-196 में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। इसके बाद जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार तड़के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। हालांकि जांच के दौरान फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
जयपुर हवाई अड्डा पुलिस SHO संदीप बसेरा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान IX-196 दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरने के साथ, 189 यात्रियों को जहाज पर, ईमेल के माध्यम से बम का खतरा मिला। विमान 1:20 बजे जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। सुरक्षा बलों द्वारा पूरी तरह से जांच के बाद, कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।