अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी! पीएम मोदी का महाराष्ट्र में विपक्ष पर निशाना
चंद्रपुर, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने वाला है। चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिमूर में एक सार्वजनिक रैली की। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में महायुति के साथ-साथ केंद्र में बीजेपी-एनडीए, इसका मतलब है महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार। इसका मतलब है विकास की 'डबल रफ़्तार' महाराष्ट्र में होगी।
इसके साथ ही उन्होंने अघाड़ी को भ्रष्टाचार का खिलाड़ी बताते हुए निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आपने पिछले 2.5 वर्षों में विकास की दोगुनी गति देखी है। महाराष्ट्र अधिकतम विदेशी निवेश वाला राज्य है। नए हवाई अड्डे और एक्सप्रेसवे हैं, एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। चंद्रपुर के लोग वर्षों से रेल संपर्क की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया। महाराष्ट्र का तेज विकास अघाड़ी की पहुंच से बाहर है। उन्होंने विकास को रोकने में पीएचडी की है और कांग्रेस इसमें डबल पीएचडी है। अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी।
कांग्रेस आदिवासी समुदाय को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में आदिवासियों की आबादी करीब 10% है। कांग्रेस आदिवासी समुदाय को जातियों में बांटकर उन्हें कमजोर करना चाहती है। कांग्रेस चाहती है कि आप अंदर ही अंदर लड़ें और आपकी एकता को तोड़ें, अगर आदिवासी समुदाय जातियों में बंट गया तो इससे उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी। कांग्रेस के युवराज ने विदेश में यही घोषणा की है लेकिन हमें कांग्रेस की साजिश का हिस्सा नहीं बनना है और हमें एकजुट रहना है, क्योंकि 'एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे'।