काल भैरव मंदिर का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया, मौके पर जुटे देश के कई दिग्गज नेता

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-05-14 06:53 GMT

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिन में 12 बजे तीसरी बार वाराणसी से नामांकन भरा। इससे पहले उन्होंने काल भैरव मंदिर में जाकर दर्शन किया। बता दें कि कल शाम पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया था जिसमें करीब 5 लाख लोग जुटे थे। नामांकन भरने के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत चार लोग प्रस्तावक बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम नेता वाराणसी के DM कार्यालय पहुंचे।

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी 371000 वोट से जीते थे जबकि 2019 के चुनाव में 4 लाख 89000 वोट से जीत हासिल की थी। इस बार चुनाव में तो मोदी का रुतबा पहले से कहीं अधिक दिखाई दे रही है, इस बात का गवाह बना कल शाम का मोदी का रोड शो। वाराणसी में चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा।

Tags:    

Similar News